कोलकाता के खिदिरपुर 74 पल्ली इस साल अपना 70वां वर्ष मना रहा है. पूजा कमेटी ने शहर के स्वर्णिम अतीत की गहराई में उतरनेवाली एक थीम को इस वर्ष चुना है. ‘कालेर कोलिकाता’ (बाबू संस्कृति) थीम वाला यह पंडाल कोलकाता की ऐतिहासिक बाबू संस्कृति के भव्य आकर्षण को दर्शकों के सामने पेश किया है. यहां बंगाली बाबुओं को बीते दिनों की यादें ताजा होंगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

