जहानाबाद सदर. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा शहरी क्षेत्र में बिजली के तार के कराए जा रहे मेंटेनेंस कार्य को लेकर रविवार को शहर के दक्षिणी दौलतपुर में मेंटेनेंस का काम कराया जा रहा था, जिसको लेकर शहर के राजाबाजार, दक्षिणी दौलतपुर, उत्तरी दौलतपुर, सत्संग नगर, सरगणेशदत्त नगर, शिक्षक कॉलोनी, भागीरथबिगहा एवं वभना गांव में बिजली आपूर्ति लगभग 6 घंटे तक बाधित रही. लगातार 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने के कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. आए दिन की अपेक्षा रविवार को गर्मी अधिक थी. बिजली नहीं रहने के कारण उमस भरी गर्मी में लोग परेशान दिख रहे थे. लगातार 6 घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण कई घरों में इनवर्टर भी जवाब दे दिया, जिसके बाद लोग गर्मी से और भी बेहाल हो गए. अधिकांश घर में टंकी का पानी भी समाप्त हो चुकी थी. पानी समाप्त होने के बाद लोग चापाकलों का सहारा ले रहे थे. अचानक 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने के बाद इन इलाकों में साइबर कैफे को भी बंद करना पड़ गया. अधिकांश साइबर कैफे में इनवर्टर जवाब दे चुका था. ज्ञात हो कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र में बिजली के नंगा तार को बदल कर कवर्ड करने का काम किया जा रहा है. उसी को लेकर राजाबाजार के दक्षिणी दौलतपुर में काम चल रहा था जिसकी वजह से विभाग द्वारा 6 घंटे तक लगातार बिजली आपूर्ति को मेंटेनेंस कार्य को देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद करना पड़ गया था. इस संबंध में पूछे जाने पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता नंदलाल चौधरी ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली आपूर्ति को बाधित किया गया था. अब सभी जगहों पर उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली आपूर्ति मिलने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

