आरा.
बिहिया थाने की पुलिस ने 12 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. वह थाना क्षेत्र के तेघरा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद का पुत्र रमेश कुमार प्रसाद है. उसे गुरुवार को खरौनी मौजा से गिरफ्तार किया गया. हालांकि पुलिस को दूसरे तस्कर जो भागने में सफल रहा उसकी तलाश जारी है.पुलिस उसकी भी पहचान कर ली है. वह गजराजगंज ओपी क्षेत्र के मसाढ़ गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि बेलौना खरौनी गांव के खरौनी मौजा में काफी मात्रा में गांजा रखा गया है और खरीद-बिक्री की जा रही है. उस पर बिहिया थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल पहुंचे और रमेश कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि उसका साथी भाग निकला. तलाशी के दौरान खरौनी मौजा से 12 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद किया गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार के अनुसार गिरफ्तार रमेश प्रसाद ने पूछताछ में बताया कि गांजा मसाढ़ गांव निवासी एक तस्कर का है, जिसे उसने अपने मौजा में छुपा रखा था. गुरुवार को तस्कर गांजा लेने आ रहा था, लेकिन पुलिस को देख भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस मामले में दोनों तस्करों के खिलाफ खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिक की दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

