ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना शिक्षक सम्मान समारोह मेदिनीनगर:. शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित शुक्रवार को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ एके सिंह व संचालन प्रताप हालदार व भारत लाल वर्मा ने संयुक्त रूप से किया. समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय की निदेशक सह पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, विद्यालय के प्राचार्य व अन्य अतिथियों ने किया. मौके पर विधायक डॉ मेहता ने कहा कि बिना भेदभाव समाज के हर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने वाले शिक्षकों की राष्ट्र निर्माण में भूमिका महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि शिक्षक बच्चों को गढ़कर राष्ट्र निर्माण के लिए मजबूत नींव तैयार करते हैं. शिक्षा से बढ़कर कोई संपत्ति नहीं है, इसलिए बच्चों को संस्कारयुक्त शिक्षा देना अत्यंत आवश्यक है. विधायक ने शिक्षकों से बच्चों को मोबाइल से दूर रहने और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित करने की अपील की. शिक्षक दिवस को स्वर्णिम अवसर पर विधायक डॉ मेहता ने विद्यालय के शिक्षकों के लिए महंगाई भत्ता को 28 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत किये जाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन मिले, जिससे वे बेहतर ढंग से समाज में अपनी भूमिका निभा सकें. प्राचार्य डॉ एके सिंह ने शिक्षकों की भूमिका व शिक्षक दिवस के महत्व पर विस्तार से विचार प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों को प्रकाश देने का कार्य करते हैं. मौके पर पम्मी मजुमदार ने सत्यम शिवम सुंदरम गाने की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, गीत, कविताएं और नाट्य मंचन की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया. मौके पर विद्यालय में सभी कर्मियों को सम्मानित किया गया. समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

