खरसावां.
सरायकेला-खरसावां जिले में अगस्त माह में हुई अच्छी बारिश धान की खेती के लिए फायदेमंद साबित हुई है. इस दौरान औसत 270.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी. कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में एक लाख हेक्टेयर भूमि पर धान की खेती का लक्ष्य रखा गया था. इसमें से 90,207 हेक्टेयर भूमि पर धान की रोपाई हो चुकी है, जो लक्ष्य का 90.21 प्रतिशत है. अगस्त में जिले का सामान्य बारिश 319.2 मिमी है. लेकिन इस वर्ष अगस्त में औसत बारिश से कम बारिश हुई है. इस वर्ष अगस्त में 270.5 मिमी बारिश का रिकाॅर्ड दर्ज किया गया है. जिला में कुल बारिश 2434.1 मिमी दर्ज की गयी है.मोटे अनाज की स्थिति
जिले में 990 हेक्टेयर भूमि पर मोटे अनाज की खेती का लक्ष्य था. इसमें ज्वार 150 हेक्टेयर, बाजरा 40 हेक्टेयर, मड़ुआ 800 हेक्टेयर निर्धारित था. लेकिन वास्तविकता में मोटे अनाज की खेती लगभग न के बराबर हुई है. केवल 65 एकड़ में ही मड़ुआ की खेती की जा सकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

