Samastipur News: सरायरंजन : प्रखंड मुख्यालय में बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन सह बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले प्रखंड इकाई के सभी से सेविका-सहायिकाओं की बैठक हुई. अध्यक्षता रचना कुमारी ने की. मुख्य उद्देश्य पटना हाईकोर्ट में दायर याचिका एवं आगामी 8 सितंबर को आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन पर चर्चा की गई. साथ ही संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होने एवं जिला सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गई. मौके पर पूनम कुमारी, चिंता सिंह, अंजू गुप्ता, शोभा कुमारी, पिंकू कुमारी, अनिता कुमारी, रेखा कुमारी, सुनीता कुमारी, निशु कुमारी, श्वेता कुमारी, रजनी देवी, शबनम कुमारी, सविता कुमारी, नूतन कुमारी आदि मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

