आरा.
जिला प्रशासन भोजपुर के तत्वावधान में जिला गंगा समिति भोजपुर एवं जिला जल एवं स्वच्छता समिति भोजपुर के संयुक्त सहयोग से महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत स्वच्छता युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ नरेंद्र पाली ने की. इस अवसर पर रंजन बैठा (जिला जल एवं स्वच्छता समिति, जिला समन्वयक भोजपुर),अमित कुमार सिंह (जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति भोजपुर), अमरजीत कुमार मिश्रा एवं राघवेंद्र नारायण विकास (महाविद्यालय शिक्षक) उपस्थित रहे.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ नरेंद्र पालित ने कहा कि “स्वच्छता हमारी संस्कृति और उन्नति का प्रमुख मापदंड है. जिस समाज, राज्य या देश ने स्वच्छता को आत्मसात किया है, वह उतनी ही तेजी से सांस्कृतिक और आर्थिक क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. स्वच्छता केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रकृति और आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी है. अतः प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि वह अपने परिवेश को स्वच्छ रखे, ताकि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ समाज और स्वस्थ वातावरण मिल सके.”जिला समन्वयक रंजन बैठा ने अपने संबोधन में कहा कि “आज हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम घर पर ही कचरे का सही वर्गीकरण करें. गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने की आदत से हम स्वच्छता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं. यह कार्य कठिन नहीं, बल्कि हर व्यक्ति के लिए संभव और आवश्यक है.”जिला परियोजना पदाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि “यदि लोग एकजुट होकर स्वच्छता के लिए आगे बढ़ेंगे, तो यह केवल अभियान नहीं, बल्कि एक जन-आंदोलन बन जायेगा. इस आंदोलन को सफल बनाने में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है. प्रत्येक युवा को यह सुनिश्चित करना होगा कि ‘हमारा कचरा हमारी जिम्मेदारी है.’ तभी हमारा समाज और देश स्वच्छ बन सकेगा और महात्मा गांधी के सपनों को साकार किया जा सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

