सिमडेगा. शहरी क्षेत्र में रविवार को हर्षोंल्लास के साथ भगवान गणेश की विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा के दौरान गणपति जी महाराज के भक्त एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर खुशी जाहिर कर रहे थे. वहीं भक्ति गीतों पर झूमते व थिरकते हुए शोभायत्रा में शामिल हुए. विभिन्न स्थानों से प्रतिमा को वाहन में सजाकर समिति के लोग महावीर चौक पहुंचे जहां से सामूहिक रूप से शोभायात्रा भठ्ठी टोली, रामनगर,प्रिंस चौक, झूलन सिंह चौक, सामटोली होते हुए डिप्टी टोली स्थित तालाब पहुंची. जहां पर भक्तों ने नम आखों से गणपति जी महराज की प्रतिमा को जलाशय में प्रवाहित किया. विसर्जन शोभायात्रा में श्रीराम जानकी मंदिर,हिन्दू युथ क्लब नगर भवन,नीचे बाजार पूजा समिति,गुलजार गली गणेश पूजा समिति, प्रिंस चौक गणेश पूजा समिति, सलडेगा भवानी कॉलोनी, पाहन टोली, डीपा टोली, रामनगर पूजा समिति के अलावा अन्य पूजा पंडालों के श्रद्धालु ने भाग लिया. इधर प्रतिमा विर्सजन को लेकर शहर के चौक चौराहों पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. साथ ही सभी समिति द्वारा निकाले गये जुलूस के साथ पुलिस बल के जवान चल रहे थे. सिमडेगा की टीम बनी चैंपियन
सिमडेगा. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड के विभिन्न खेल प्रशिक्षण केंद्रों का तीन दिवसीय अंतर खेल सेंटर खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें बालिका हॉकी प्रतियोगिता में सीओई सिमडेगा की टीम चैंपियन बनी. एक के बाद एक लगातार इसी माह में दो-दो प्रतियोगिताओं में चैंपियन बनकर सिमडेगा की टीम झारखंड में अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखा. टीम कोच तारिणी कुमारी को हॉकी टीम के खिलाड़ियों को हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी सहित समस्त पदाधिकारियों बधाई व शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

