आरा.
करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव में बुधवार की दोपहर झगड़ा सुलझाने के दौरान फायरिंग में एक अधेड़ को गोली मार दी गयी. वहीं मारपीट में बड़ा भाई जख्मी हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जख्मी अधेड़ को गोली बाएं साइड पंजड़ी में लगी है, जिससे उनकी हालत गंभीर है. वहीं, मारपीट के दौरान उसके बड़े भाई जख्मी हो गये. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी. उधर, सूचना मिलते ही करनामेपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों के परिजन से मिल घटना की जानकारी ली. इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन जुट गयी है. जानकारी के अनुसार गोली से जख्मी करनामेपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी स्व. धीरण यादव के 50 वर्षीय पुत्र लाल यादव हैं. जबकि मारपीट में उनके बड़े भाई 60 वर्षीय लक्ष्मण यादव जख्मी हो गये. इधर, लक्ष्मण यादव ने बताया कि दूसरे टोला के अखिलेश यादव अपने अन्य छह-सात अन्य लोगों के साथ उनके घर से कुछ दूरी पर आपस में झगड़ा कर रहे थे, तभी लक्ष्मण यादव उन्हें बोलने गये कि यहां पर झगड़ा मत करो. तभी अखिलेश यादव अपने अन्य लोगों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी. जब छोटे भाई एवं गांव के सभी लोग इकट्ठे हुए. तभी अखिलेश यादव ने फायरिंग कर दी. इस दौरान उनके छोटे भाई लाल यादव को गोली लग गयी. दूसरी ओर मारपीट में जख्मी लक्ष्मण यादव ने अखिलेश यादव पर गोली मारने एवं उसके साथ रहे अन्य लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. वहीं करनामेपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि त्वरित कार्रवाई कर आरोपित अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर गया है. घटना में इस्तेमाल कट्टा को भी बरामद कर लिया गया. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

