15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम नीतीश कुमार के सेवाकाल में बदली विकास की तस्वीर

सीएम नीतीश कुमार के सेवाकाल में बदली विकास की तस्वीर

जमालपुर. हिंदुस्तान आवाम मोर्चा सेकुलर के राष्ट्रीय सचिव निलेश कुमार ने कहा है कि वर्ष 1994 से 2005 तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजनीतिक लड़ाई लड़ी और वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री के कुर्सी पर काबिज हुए. उसके बाद से बिहार के विकास में नया बदलाव आया और आज बिहार में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा में काफी सुधार हुआ. वे सोमवार को जमालपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व जमालपुर के जोगी स्थान रामपुर मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता शामिल हुए. उत्साहित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यह बता दिया कि प्रदेश में एनडीए की आंधी चल रही है. इस आंधी में दूर-दूर तक कहीं इंडिया गठबंधन नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन के तमाम दलों के पदाधिकारी ने जो जमालपुर से संदेश दिया वह पूरे बिहार में सबसे प्रभावकारी साबित हुआ. उन्होंने बताया कि यह गर्व की बात है कि हम सेकुलर के साथ ही गठबंधन के तमाम दलों के जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और बूथ अध्यक्षों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और एकजुटता का परिचय देते हुए सम्मेलन को सफल बनाया. उन्होंने कहा कि जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का जो भी प्रत्याशी होगा, उसे 50 हजार से अधिक वोट के अंतर से जीतेगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राज मंगल शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष नुरुल्लाह, नगर अध्यक्ष दिलीप कुमार तांती सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel