20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुस्लिम में सियासी लीडरशिप पैदा करने की जरूरत

ओवैसी के आगमन से राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज

महागठबंधन से हाथ मिलाने की हमने पेशकश की लेकिन तेजस्वी यादव ने पेशकश को ठुकरा दिया, चुकानी होगी बड़ी कीमत जोकीहाट. सीमांचल में एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के गुरूवार को जोकीहाट विधानसभा के दौरे से सीमांचल की राजनीतिक तापमान बढ़ गया है. ओवैसी हाइवे से अररिया जिले के जोकीहाट पहुंचे जहां एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष मुर्शिद आलम की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जबकि भेभड़ा चौक पर अब्दुल्ला सालिम ने उन्हें सम्मानित किया. बैरिस्टर ओवैसी रानी चौक, भेभड़ा चौक, तारण चौक पर अपने जादुई स्पीच से नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. राजद पर तीखा हमला करते हुये उन्होंने कहा कि उनके चार विधायकों को खरीद लिये जाने के बावजूद बिहार में मोदी नीतीश को रोकने के लिए राजद महागठबंधन से हाथ मिलाने की हमने पेशकश की लेकिन तेजस्वी यादव ने उनकी पेशकश को ठुकरा दिया. लेकिन इसका गंभीर परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें भुगतना पड़ेगा. इंसाफ व हिस्सेदारी की लड़ाई में सीमांचल की जनता मेरे साथ है. ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम में एक सियासी लीडरशिप पैदा करने की जरूरत है नहीं तो हमारा शोषण होता रहेगा. कहा कि जोकीहाट वालों के लिए अख्तरूल इमान हमेशा साथ रहेंगे. एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष मुर्शिद आलम, अब्दुल्ला सालिम, अबुजर आलम, जिला उपाध्यक्ष मिन्हाज आलम सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता काफिले में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel