दाउदनगर शहर के मौलाबाग स्थित सूर्य मंदिर तालाब के पास न्यू छात्र यूथ क्लब 14 वर्षों से कर रहा आयोजन
पंडाल निर्माण के लिए लगभग साढ़े चार लाख खर्च का बजटदाउदनगर. शहर के मौलाबाग स्थित ऐतिहासिक सूर्य मंदिर तालाब के पास न्यू छात्र यूथ क्लब द्वारा 14 वर्षों से पूजा पंडाल का निर्माण कर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. इस स्थान पर वर्ष 2011 से लगातार पूजा पंडाल का निर्माण कर दुर्गा पूजा किया जा रहा है. यह शहर का वीआइपी इलाका है, जहां अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों का आवास एवं विभिन्न सरकारी कार्यालय एवं कॉलोनी हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष आर्यन अभिराज उर्फ रंजीत कुमार ने बताया कि 2011 के पहले दुर्गा पूजा के दौरान यह इलाका सन्नाटे में तब्दील रहता था. वे और उनके साथियों ने मिलकर दुर्गा पूजा करने का निर्णय लिया और तब से आज तक प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजा समिति द्वारा पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. कलाकारों द्वारा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. आयोजकों द्वारा बताया गया कि दक्षिण भारतीय शैली का पूजा पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें मां का दरबार सजेगा. पूजा स्थल के पास ही प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. मां दुर्गा की प्रतिमा 13 फीट ऊंची होगी, जिसमें तीन मुखी मां दुर्गा, मां काली और मां लक्ष्मी के रूप को दिखाया जायेगा. प्रतिमा निर्माण पर लगभग 65 से 70 हजार रुपये खर्च हो रहे हैं अध्यक्ष ने बताया कि पूरे आयोजन में लगभग साढ़े चार लाख रुपया खर्च करने का बजट है.ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी लगभग 18 फीट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण कराया गया था, जो शहर की सबसे बड़ी प्रतिमा थी. इस वर्ष भी भव्य तरीके से दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. अध्यक्ष के अलावा सचिव सुशांत कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, पूजा मंत्री चंदन कुमार, सदस्य नीतीश कुमार, विकास पासवान, अमित कुमार प्रकाश, शशि, चिंटू, विजेंद्र, आशीष, आकाश, दीपक, रामनरेश, बादल, संजय, चंदू, संजीत, मनोज,राकेश, आकाश सहित अन्य सदस्य भव्य आयोजन करने में जुटे हैं.
श्रद्धालुओं की लगती है भीड़
इस स्थान पर पूजा पंडाल व प्रतिमा का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. पूरी कोशिश है कि पंडाल काफी आकर्षक हो. यहां दुर्गा पूजा में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगती है और सूर्य मंदिर तालाब होने के कारण यह स्थान काफी आकर्षक हो जाता है. अध्यक्ष ने बताया कि भव्य एवं आकर्षक सजावट की जा रही है. पूजा स्थल से लेकर मौलाबाग मोड़ तक आकर्षक सजावट के साथ-साथ व्यापक रोशनी का प्रबंध किया जा रहा है. श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

