डेहरी ऑफिस.
शहर के वार्ड नंबर 25, गली नंबर तीन निवासी स्वर्गीय जयहिंद यादव की धर्मपत्नी तेतरी देवी 25 दिनों से अपने गुमशुदा बेटे की तलाश की गुहार लगा रही है. इस संबंध में समाजसेवी मोनू पांडेय ने बताया कि एनडीआरफ आराकोणम तमिलनाडु में कार्यरत आरक्ष सुनील कुमार 30 अगस्त को चेन्नई से बड़वाह, खरगोन, मध्य प्रदेश ट्रेन से प्रशिक्षण के लिए जा रहे थे. ट्रेन की यात्रा के दौरान से ही उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है, वह इटारसी स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाला था. गुमशुदगी की रिपोर्ट चेन्नई के जीआरपी थाना में दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि उनके दो भाई रवि कुमार व बिट्टू कुमार है. मां की हालत रो रो कर खराब है. गुमशुदा सुनील कुमार के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी होने पर एनडीआरएफ कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9442140269 या रवि कुमार आरक्षक के मोबाइल नंबर 8789420176 पर जानकारी देने का लोगों से आग्रह किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

