नरपतगंज. 25 सितंबर गुरुवार को पटना में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पैक्स अध्यक्ष प्रदीप यादव को सम्मानित करते हुए दो लाख का चेक प्रदान किया. पैक्स अध्यक्ष के पुरस्कृत होने की जानकारी मिलते ही पंचायत सहित प्रखंड के लोगों ने हर्ष प्रकट कर बधाई दी. मालूम हो कि नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पैक्स के अच्छे क्रियाकलाप व पैक्स के क्षेत्र में बेहतर काम करने को लेकर 25 सितंबर गुरुवार को मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के तहत पटना दशरथ मांझी श्रम व नियोजन अध्यक्ष संस्थान पटना में सहकारिता विभाग के मंत्री प्रेम कुमार के द्वारा बढ़ेपारा पैक्स अध्यक्ष प्रदीप यादव को पुररस्कृत किया गया. जानकारी मिलते ही पैक्स प्रबंधक अमित यादव, मिथिलेश यादव के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोगों ने हर्ष प्रकट कर बधाई दी. जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रदीप यादव ने मंत्री जी का आभार प्रकट करते हुए बताया कि पैक्स के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर पुरस्कृत किया गया है. पुरस्कृत करने के बाद मनोबल बढ़ाया गया है, पैक्स को अधिक ऊंचाई पर ले जाने को लेकर लगातार प्रयासरत रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

