बगहा. अंचल बगहा दो सीओ रवि प्रकाश चौधरी ने बताया कि अंचल सह प्रखंड कार्यालय की भूमि को कतिपय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसका सीमांकन किया जाएगा. इसके बाद इसको अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद शुरू की जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में अंचल सह प्रखंड के कार्यालय का सीमांकन कराया जाएगा. इसके बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय की चारदीवारी को लेकर विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसको अंचल अमीन को निर्देशित किया गया है कि वे अंचल सह प्रखंड कार्यालय की भूमि का सीमांकन का इसको प्रतिवेदन कार्यालय को सुपुर्द करें. इसके अलावा अंचल कार्यालय को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अंचल व प्रखंड कार्यालय में की भूमि पर अतिक्रमण कर दुकान चलाने वाले सभी दुकानदारों को नोटिस भेजा जाएगा. जिसको लेकर अंचल प्रशासन की ओर से कवायद की जा रही है. इसके अलावा बगहा अनुमंडल को आसपास के सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए बगहा दो सीओ ने बताया कि अनुमंडल परिषद में व आसपास के क्षेत्र में सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर दुकान संचालन करने वाली दुकानदारों को नोटिस दिया गया है. उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों को अंचल प्रशासन की ओर से मौखिक निर्देश दिया गया है कि वह 24 घंटे के अंदर भूमि पर से अतिक्रमण हटा ले, अन्यथा अंचल प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

