बांधडीह बनवारा सभा भवन के पास हुई थी सड़क दुर्घटना प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बांधडीह बनवारा निवासी 42 वर्षीय अशोक मंडल 13 दिनों पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. बीती रात इलाज के क्रम में पटना में उनकी मौत हो गयी. घटना के संदर्भ में मृतक की पत्नी भवानी देवी ने जरमुंडी थाने में आवेदन देकर बताया कि वह गांव में आंगनबाड़ी सेविका हैं. बीते 23 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे के करीब वह अपने पति अशोक मंडल के साथ बाइक पर सवार होकर जरमुंडी प्रखंड कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लेने जा रही थीं. गांव से लगभग एक किलोमीटर आगे बढ़ने पर सभा भवन के पास पहाड़पुर गांव निवासी राकेश यादव, पिता उमेश यादव ने तेजी और लापरवाही से बाइक चलाते हुए उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. बाइक चला रहे अशोक मंडल और उनकी पत्नी भवानी देवी को गंभीर चोटें आईं. राकेश यादव बाइक छोड़कर घटना स्थल से भागने में सफल रहा. घायल अशोक मंडल और भवानी देवी को सबसे पहले देवघर कुंडा स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां भवानी को मामूली चोट होने के कारण प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया. गंभीर रूप से घायल अशोक मंडल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. 13 दिनों के इलाज के बाद गुरुवार की शाम सात बजे अशोक मंडल की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गये. सूचना मिलने पर जरमुंडी पुलिस ने दुमका में शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा. अंतिम संस्कार गांव के समीप संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

