संवाददाता, पटना सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के अंतर्गत ‘द इंडियन मैथमेटिक्स एंड साइंस एसोसिएशन’ का पंजीकरण किया गया है. पंजीकरण संख्या S000234 (वर्ष 2025-26) भारतीय स्तर पर स्वीकृत है व इसका मुख्यालय पटना में स्थित है. संस्था की आधिकारिक वेबसाइट – www.imsaindia.org है. समिति के अध्यक्ष पूर्व कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने बताया कि आइएमएसए देशभर में विद्यालयों और महाविद्यालयों में गणित व विज्ञान विषयों के उन्नयन के लिए शैक्षणिक एवं अनुसंधानपरक गतिविधियां आयोजित करेगा. समिति के सचिव डॉ विजय कुमार ने कहा कि इस मंच के माध्यम से विद्यार्थियों व शिक्षकों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गणितज्ञों और वैज्ञानिकों से संवाद एवं सहयोग का अवसर मिलेगा. पदाधिकारियों में प्रो एसके पांडे (आइआइटी वाराणसी), प्रो डीएन शर्मा (पूर्व प्रोफेसर, पटना विश्वविद्यालय), प्रो परमेंद्र रंजन (प्राचार्य, नारायण कॉलेज, सिवान) आदि शामिल हैं. वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में पद्मश्री प्रो एचसी वर्मा (आइआइटी कानपुर), प्रो दशरथ सिंह (आइआइटी बॉम्बे), एस खरे (इंडियन मैथमेटिकल सोसायटी), प्रो रंजीत कुमार वर्मा (इंडियन साइंस कांग्रेस) सहित देश-विदेश के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और शिक्षाविद सम्मिलित हैं. आइएमएसए के प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स एंड साइंस प्रतियोगिता का संचालन, शोध पत्रिका का प्रकाशन एवं अनुसंधान को प्रोत्साहन, छात्रों एवं शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

