मधुपुर. मथुरापुर- शंकरपुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन से गिरकर युवक घायल हो गया. बताया जाता है कि रेलवे ट्रैक के किनारे युवक जख्मी अवस्था में पड़ा हुआ था. सूचना पर मधुपुर आरपीएफ व देवीपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और एंबुलेंस से इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा दिया. आरपीएफ ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि जख्मी युवक अभिजीत कोहिला पीसी बैनर्जी रोड कोलकाता का रहने वाला है. उसने अपने भाई का मोबाइल नंबर भी दिया. मोबाइल फोन से उनके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. घायल रहने के कारण वह स्पष्ट नहीं बता पा रहा है कि वह कहां जा रहा था. उसके पास से यात्रा टिकट भी नहीं मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

