दुर्गा पूजा को लेकर केंद्रीय विसर्जन समिति व पदाधिकारियों ने की समीक्षात्मक बैठक हवेली खड़गपुर. दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को केंद्रीय विसर्जन समिति सदस्यों व पदाधिकारियों की बैठक एसडीओ राजीव रोशन की अध्यक्षता में हुई. एसडीओ ने विसर्जन समिति द्वारा बताये गये समस्याओं पर संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया. ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. एसडीओ ने कहा कि केंद्रीय विसर्जन समिति के लिए दस सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. उन्होंने समिति सदस्यों द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए कार्य की प्रशंसा की. एसडीओ ने कहा कि समिति द्वारा विसर्जन स्थल जोड़ी पोखर की साफ-सफाई, प्रतिमा विसर्जन मार्ग को दुरुस्त करने तथा खराब पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक करने, बिजली तार की मरम्मती, शहर व ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, वृक्षों की छटाई सहित अन्य बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट कराया है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्र इन मामलों का समाधान करें. उन्होंने कहा कि डीजे व अश्लील गाना पर प्रतिबंध है. पीजीआरओ शशि भूषण शशि ने कहा कि दुर्गा पूजा एक धार्मिक अनुष्ठान है. हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि समाज में आध्यात्मिक वातावरण बनाए रखें. मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने कहा कि दुर्गा पूजा मेला सेवा शिविर का उद्घाटन महाष्टमी पूजा के दिन 30 सितंबर की संध्या में होगा. मौके पर डीसीएलआर श्वेता कुमारी, रेंजर रॉबिन आनंद, सहायक विद्युत अभियंता शशिकांत कुमार, बीडीओ प्रियंका कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन, योगेश्वर गोस्वामी, संजीव कुमार, मनोज कुमार रघु, राज किशोर केसरी, ईशु यादव, प्रशांत कुमार, रजनीश कुमार झा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

