12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक के हाथों में है देश के भविष्य का विकास : एडीएम

नगर के पुरानी एक्सचेंज रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव शक्ति भवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर 50 से अधिक शिक्षकों को शॉल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

सीतामढ़ी. नगर के पुरानी एक्सचेंज रोड स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी इश्वरीय विश्वविद्यालय के शिव शक्ति भवन में शिक्षक दिवस के अवसर पर 50 से अधिक शिक्षकों को शॉल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार व केंद्र प्रभारी बीके वंदना बहन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में शिक्षक दिवस पर एडीएम ने कहा कि एक अच्छा शिक्षक समाज में अच्छा इंसान बनने और देश के अच्छे नागरिक बनने में हमारी मदद करता है, क्योंकि शिक्षक किसी भी देश का भविष्य जानता है. देश के भविष्य का विकास शिक्षकों के हाथों में है, इसलिए कहा गया है कि शिक्षक फादर ऑफ नेशन है. उन्होंने कहा कि ब्रह्मा कुमारी संस्था एक ऐसा शिक्षण संस्थान है, जहां लोगों को अध्यात्म की शिक्षा दी जाती है, ताकि वह मानसिक रूप से तनाव मुक्त जीवन जी सके. केंद्र प्रभारी वंदना बहन ने कहा कि शिक्षक का स्थान समाज में सर्वोपरि है. शिक्षक देश के भविष्य का निर्माता है, इसलिए शिक्षक को सम्मान देना समाज की जिम्मेवारी है. सभी शिक्षकों को एडीएम, डीसीएलआर व केंद्र प्रभारी ने शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व अवकाश प्राप्त शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel