17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के चर्चित तीन पूजा पंडालों के पास उद्योग विभाग बनायेगा अपना स्टॉल

इस दशहरा में उद्योग विभाग भी अपना अहम रोल अदा करेगा और इसी बहाने स्टार्टअप इंडिया की प्रचार प्रसार करेगा.

छपरा. इस दशहरा में उद्योग विभाग भी अपना अहम रोल अदा करेगा और इसी बहाने स्टार्टअप इंडिया की प्रचार प्रसार करेगा. सारण के तीन बेस्ट पंडाल को चयनित किया जायेगा और उनको उद्योग विभाग 25000, 15000 और 5000 की नगद राशि से पुरस्कृत करेगा. अपर मुख्य सचिव, उद्योग विभाग आदेश पर महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दशहरा में स्वदेशी अपनाओ अभियान को शामिल किया गया है. स्वदेशी अपनाओ अभियान के तहत स्वदेशी उत्पादों को सभी लोगों तक उपलब्ध कराने तथा उपयोग करने को प्रोत्साहित किये जाने की योजना है. जिसके तहत जिला स्तर पर 17 सितंबर से 27 सितंबर तक स्कूल एवं कॉलेज में भविष्य में आत्मनिर्भर भारत बनाने के संबंध में क्विज का डिबेट का आयोजन किया जायेगा. जिला उद्योग केंद्र, सारण, छपरा, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं के वीआइसी द्वारा खादी वस्त्रों तथा उसके हस्तनिर्मित स्वदेशी उत्पादों पर 27 सितंबर 2025 से आगामी पूरे त्योहारी सीजन में स्टॉल लगाकर बिक्री की जायेगी. उपरोक्त तीनों संस्थाओं के सहयोग से सारण जिला में खादी एवं हस्तनिर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी, जिसमें भारत के ऐतिहासिक धरोहर एवं बिहार की माटी की पहचान को भी प्रदर्शित किया जायेगा. दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला में कम से कम तीन बड़े आकर्षक पंडालों के पास उद्योग विभाग का एक पंडाल या टेंट लगाया जाना है, जिसमें खादी वस्त्र, खादी उत्पाद, हरत निर्मित वस्तुएं एवं एक जिला-एक उत्पाद से संबंधित वस्तुओं की बिक्री 50 प्रतिशत आकर्षक छूट के साथ की जानी है. उक्त पंडाल या टेंट को भारतीय और बिहार की विरासत एवं परंपरा के प्रदर्शनी के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में क्रमशः राशि 25,000.00 15,000.00 एवं 5,000.00 दिया जायेगा. जिन पूजा पंडालों को चयनित किया गया है उन में नगरपालिका चौक, छपरा, गढ़ देवी मंदिर, मढ़ौरा के पास और महेश्वर सिंह चौक, सोनपुर शामिल हैं. यहां उद्योग विभाग भी अपना पंडाल लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel