रुचि नहीं रहने वाले प्रधानाध्यापक पर हो सकती है कार्रवाई औरंगाबाद/अंबा. विभाग द्वारा बार-बार निर्देशित करने के बाद भी यू डायस पोर्टल पर 2025-26 में नामांकित छात्राओं के स्टूडेंट प्रोफाइल की प्रविष्टि का कार्य पूरा नहीं किया गया है. ऐसे में विभाग द्वारा लगातार नाराजगी व्यक्ति की जा रही है. इस संबंध में समग्र शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने पत्र निर्गत कर 26 सितंबर यानी कि आज शुक्रवार तक हर हाल में नामांकित सभी बच्चों के प्रोफाइल की प्रविष्टि करने का निर्देश दिया है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा है कि विद्यालय में नामांकन एवं प्रविष्टि किए गए आंकड़ों में काफी अंतर है. बार-बार निर्देशित किया जाने के बाद भी शत प्रतिशत प्रविष्टि नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि प्रधानाध्यापक या विद्यालय प्रधान द्वारा प्रविष्टि कार्य में रुचि नहीं ली जाती है तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को अनुशंसा की जाये. जानकारी के अनुसार कि औरंगाबाद प्रखंड में 321, गोह प्रखंड में 218, नबीनगर प्रखंड में 356, हसपुरा प्रखंड में 157, देव प्रखंड में 208, कुटुंबा में 238 रफीगंज में 305, बारूण में 222, मदनपुर में 226, दाउदनगर में 220 एवं ओबरा में 228 विद्यालय विद्यालय हैं, जहां अब तक सभी बच्चों की ए स्टूडेंट प्रोफाइल की प्रविष्टि नहीं की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

