9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पातम-डाटम में डूबा दूसरे युवक का शव देर शाम मिला, परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन

पातम-डाटम में डूबा दूसरे युवक का शव देर शाम मिला, परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन

हेरहंज़ प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित पातम-डाटम प्रसिद्ध जलप्रपात में रविवार को दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी थी. मृत युवक शनि राम पिता इंदू राम का शव रविवार की शाम बरामद कर लिया गया था. वहीं, यहां डूबे दूसरे युवक नीतीश चंद्रवंशी पिता मनोज चंद्रवंशी (दोनों रजवाडीह, पलामू) की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. रविवार को अंधेरा हो जाने के कारण शव बरामदगी में परेशानी हुई. इसके बाद सोमवार की सुबह से पुलिस व स्थानीय गोताखोरों ने नीतीश की तलाश शुरू की. घटना के करीब 24 घंटे बाद सोमवार शाम करीब पांच बजे नीतीश का शव स्वत: तैरते हुए पानी की सतह पर आ गया. इसे देख ग्रामीणों ने उसे पानी से बाहर निकाला. जैसे ही नीतीश का शव बाहर निकला. परिजन चित्कार मारकर रोने लगे. उनके चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. पुलिस ने शव को लातेहार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताते चले कि रविवार को तीन युवक जलप्रपात में नहाने गये थे. इस दौरान वे गहरे पानी में चले गये थे. उनमें से एक युवक किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा था. जबकि शनि राम का शव आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत के बाद रविवार को ही बाहर निकाल लिया था. तीसरे युवक नीतीश का शव सोमवार शाम को मिला. प्रशासन ने लोगों से जलप्रपात के समीप सावधानी बरतने की अपील की है. मृतक नीतीश चंद्रवंशी तीन भाई में दूसरे स्थान पर था. पिता खेती-किसानी का काम करते हैं. वह स्नातक का छात्र था, जबकि शनि राम इकलौता पुत्र था. वह इंटर का छात्र था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel