औराई. प्रखंड क्षेत्र के बागमती नदी की उप धारा से बभनगवा गांव के पास गणेश राय (40) का शव शुक्रवार को बरामद किया गया़ इसके बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया़ थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि अहिमानपुर निवासी गणेश राय गुरुवार की दोपहर मवेशी के लिए चारा लाने चंवर में गया था़ इसी दौरान बागमती नदी की उप धारा में डूब गया था़ ग्रामीणों द्वारा खोज की गयी थी, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. पुनः शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय गोताखोर ने खोज की, जिसके बाद शव बरामद किया गया़ शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया. सीओ गौतम कुमार सिंह ने भी गणेश राय का शव बरामद होने की बात कही है़ वह अविवाहित था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

