मधेपुरा बीते दिनों मठाही ओपी क्षेत्र के मिठाई ढाला से पश्चिम लूट की योजना बना रहे अपराधी को दो जिंदा कारतूस एवं एक देशी पिस्टल के साथ मिठाई ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने अपने दल बल के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि दो अपराधी पुलिस को देख कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में मिठाई ओपी प्रभारी मितेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि शनिवार को संध्या गश्ती के दौरान मधेपुरा-सहरसा एनएच 107 मुख्य सड़क में मठाही रेलवे ढाला से पश्चिम एक किराना दुकान से 50 मीटर पश्चिम बैरवा गांव रोड में कुछ अपराधी के द्वारा आने जाने वालें राहगीर को रोककर मोटर साईकिल और मोबाईल लूटने का प्रयास किया जा रहा था. सूचना मिलते ही दुकान से पश्चिम पहुंचने पर देखे कि कुछ लोगों का भीड़ लगा हुआ था. जैसे भीड़ से कुछ दूर पहुंचे तो तीन युवक पुलिस बल को देखकर लाल काला रंग का पल्सर मोटर साईकिल पर चढ़कर भागने लगा. स्थिति संदिग्ध होने पर भाग रहे तीनों युवकों को पुलिस बल एवं उपस्थित लोगों के सहयोग से घेराबंदी कर खदेड़ा, मोटर साईकिल अनियंत्रित होने के कारण सबसे पीछे बैठा युवक मोटर साईकिल से निचे गिर गया तथा दो युवक मोटर साईकिल सहित भागने में सफल हो गया. पीछे बैठा युवक पकड़ा गया, पकड़ाये युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम हरभजन सिंह यादव उम्र करीब 19 वर्ष पिता-दिनेश यादव साकिन बैजनाथपुर थाना-वैजनाथपुर जिला सहरसा बताया. पकड़ाये युवक से भागे हुए दोनों युवक का नाम पता पूछने पर उनका नाम अंकित कुमार पिता-स्व अमरेश यादव और रविश कुमार पिता-विनोद मेहता दोनों सा-बैजनाथपुर वार्ड नं-09 थाना-बैजनाथपुर जिला सहरसा बताया. पकड़ाये युवक का तलाशी उसके कमर में एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुआ. बरामद पिस्टल को अनलोड करने पर दो जिन्दा गोली पाया गया. पकड़ाये युवक के पास से बरामद आग्नेयास्त्र के संबंध में वैद्य कागजात की मांग करने पर किसी भी प्रकार का वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

