22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहकारिता मंत्री ने जिले के तीन पैक्सो को किया सम्मानित

बलिया पैक्स को मिला प्रथम पुरस्कार का चेक

बलिया पैक्स को मिला प्रथम पुरस्कार का चेक कुटुंबा. मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार सरकार के सहकारिता विभाग द्वारा चयनित जिले के तीन पैक्सों को सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार द्वारा गुरुवार को दहरथ मांझी भवन पटना में चेक स्वरूप सोसाइटी को समर्पित किया गया. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में प्रथम पुरस्कार कुटुंबा प्रखंड के बलिया पैक्स को दिया गया. इसके लिए वहां के पैक्स अध्यक्ष कपिलदेव पांडेय को पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया. इसी तरह से दूसरा पुरस्कार बारुण प्रखंड के काजीचक सोसाइटीज और तीसरा पुरस्कार सदर प्रखंड के कर्मा भगवान सोसाइटीज को दिया गया. बीसीओ दीपक कुमार ने बताया कि धान व गेहूं खरीद से लेकर उर्वरक व्यवसाय, पैक्स राईस मिल की सुदृढता के साथ-साथ मल्टीनेशनल को-ऑपरेटिव सोसायटी मेंबर आदि बिंदुओं पर विभिन्न पैक्सों को मार्किंग किया गया था, जिनमें बलिया पैक्स सोसाइटीज बेहतर प्रदर्शन रहा है. उन्होंने बताया कि पुरस्कार की राशि सोसाइटीज की खाते में रखी जायेगी. इससे पैक्स का विकास होगा. इसके लिए कार्यकारिणी की बैठक में प्रस्ताव पारित किया जाना जरूरी है. इधर, पुरस्कार की राशि प्रदान किए जाने से पैक्स प्रबंधक शिवमंगल सिंह व पैक्स सदस्यों सहित गांव के रामसागर पांडेय, समाजसेवी रामप्रवेश पांडेय, राधेकृष्ण पांडेय ने खुशी जाहिर की है. प्रबंधक ने सरकार की पहल को सराहनीय बताया है. विदित हो कि कुटुंबा प्रखंड के संडा, अंबा, डुमरी व डुमरा पैक्स के सिस्टमैटिक संचालन होने से वहां कि किसानों को काफी सहूलियत हो रही है. इधर सूही पैक्स के किसान सोसाइटीज की लचर व्यवस्था से त्राहिमाम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel