17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत उमगा धर्मस्थल पर चलाया गया सफाई अभियान

गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वेच्छोत्सव का आयोजन किया गया,

मदनपुर. गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वेच्छोत्सव का आयोजन किया गया, जिसके तहत पौराणिक धर्मस्थल उमगा पहाड़ पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी अवतुल्य कुमार आर्य के नेतृत्व मे स्वेच्छोत्सव के अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्वच्छताकर्मी के साथ प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने अपने हाथों मे झाड़ू लेकर उमंगेश्वरी मंदिर, गणेश मंदिर, सहस्त्र शिवलिंगी मंदिर, सूर्य मंदिर परिसर की साफ-सफाई की. इसके बाद सभी ने एक साथ मंदिर परिसर के साथ अपने आस-पास के इलाकों को साफ रखने को लेकर स्वच्छता की शपथ ली. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र को हमेशा साफ-सुथरा रखना है, जिससे किसी प्रकार के बीमारी न फैले. यह अभियान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलाया जायेगा. एक दिन, एक घंटा, एक साथ के थीम पर प्रतिदिन हमे स्वच्छता अभियान में शामिल होना है और अन्य लोगों को जागरूक करना है. आज हम दैनिक जीवन में कई चीजों का उपयोग कर बाहर में खुले में फेंक देते है, जिससे गंदगी का ढेर जमा हो जाता है और दुर्गंध फैलने लगता है. इससे कई प्रकार के खतरनाक बीमारियों का फैलने का डर बना रहता है. इससे हमारे जीवन में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. इसलिए हमे हमेशा स्वच्छता के प्रति सजग रहना है. इस अभियान के तहत प्रमुख धार्मिक स्थल, सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों के साथ अपने घर की भी साफ-सफाई करें. इस दौरान बीसी अविनाश कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष विवेक कुमार उर्फ बाबू, मुखिया शिवपूजन राम, रामानंद रविदास के साथ सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक, ग्रामीण आवास सहायक व स्वच्छताकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel