17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संशोधित- सेवा पखवारा में अंबा एवं झखरी में चलाया गया स्वच्छता अभियान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू सेवा पखवारा के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है

अंबा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुरू सेवा पखवारा के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में गुरुवार को भाजपा संडा मंडल के कार्यकर्ताओं ने संत छावनी आश्रम झखरी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस क्रम में मंडल अध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने संत छावनी परिसर एवं आसपास में साफ-सफाई की. मंदिर के पुजारी महंत केशवदास जी ने सफाई कार्य में जुटे कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र एवं प्रसाद देकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छता सभी के लिए जरूरी है. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाया जा रहा है यह बेहतर कदम है. इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष सचिता सिंह, अति पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, महेंद्र प्रजापति आदि थे. इधर 20 सूत्री अध्यक्ष भाजपा की मंडल अध्यक्ष प्रवीण कुमार के नेतृत्व मंं पंचायत भवन अंबा एवं सुप्रसिद्ध सतबहिनी मंदिर के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यकर्ताओं ने मंदिर एवं पंचायत भवन परिसर एवं आसपास में साफ सफाई की. इस दौरान स्वच्छता समन्वयक दिनेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने के लिए हर लोगों को आगे आने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री द्वारा द्वारा हमेशा स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है. इस मौके पर स्वच्छता पर्यवेक्षक सलोनी कुमारी, विजय मेहता, दिलीप कुमार, शिव कुमार, अर्जुन भूईंया, अशोक भूईंया, योगेंद्र भूईंया, राम जन्म कुमार, सुनील कुमार, संजय डोम, करण कुमार, विनोद डोम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel