22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा हरित अभियान के तहत स्कूली छात्रों को वितरित किये गये फलदार पौधे

एक पेड़ मां के नाम जैसे नारों से गूंजा शहर, पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

साहिबगंज

गंगा मिशन कोलकाता द्वारा चलाए जा रहे गंगा हरित अभियान के तहत सोमवार को भरतीया कॉलोनी रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में फलदार पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, अरुण भोक्ता, चेंबर्स ऑफ कॉमर्स संरक्षक सज्जन पोद्दार और अध्यक्ष राजेश अग्रवाल द्वारा स्कूली छात्रों को आम और नारियल का पौधा प्रदान कर की गयी. जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने कहा कि पेड़ है तो जीवन है. हरियाली के कारण ही इस वर्ष साहिबगंज में अच्छी वर्षा हुई है. उन्होंने जिलेवासियों से अपने जन्मदिन पर कम से कम एक फलदार पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने की अपील की. अरुण भोक्ता ने बताया कि अब लोग पर्यावरण के प्रति सजग हो रहे हैं, जिससे पक्षियों को प्राकृतिक आवास मिल रहा है. सज्जन पोद्दार ने पेड़-पौधों को ऑक्सीजन का स्रोत बताते हुए इनके महत्व को रेखांकित किया. राजेश अग्रवाल ने कहा कि हरित वातावरण से प्रदूषण कम होता है और शुद्ध हवा मिलती है. प्रधानाचार्य रानी झा ने कहा कि विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई हो रही है, जबकि स्वास्थ्य, पोषण और पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने एक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को जागरूक किया. गंगा मिशन सदस्य सुरेश निर्मल ने बताया कि प्रधान ट्रस्टी प्रह्लाद राय गोयनका के मार्गदर्शन में यह अभियान लगातार दूसरे वर्ष चलाया जा रहा है. पहले दिन कुल 129 फलदार पौधे आम, नारियल, आंवला, कटहल, नींबू, बेल आदि के वितरित किये गये. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने हाथों में पौधे लेकर एक पेड़ मां के नाम, पौधा लगाएं जीवन बचाएं…जैसे नारों के साथ शहर भ्रमण कर जनजागरूकता फैलायी. मंगलवार को प्रातः 11:30 बजे, राजस्थान उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों को भी ट्रस्ट परिसर में फलदार पौधे वितरित किये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel