19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news : हृदय रोग विशेषज्ञ बने निक्षय मित्र, आठ टीबी मरीजों को लिया गोद

saran news : विश्व फेफड़ा दिवस पर छपरा शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन ने सराहनीय पहल करते हुए आठ टीबी मरीजों को गोद लिया

छपरा. विश्व फेफड़ा दिवस पर छपरा शहर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजीव रंजन ने सराहनीय पहल करते हुए आठ टीबी मरीजों को गोद लिया. निक्षय मित्र बनकर उन्होंने इन मरीजों को न केवल आर्थिक मदद का भरोसा दिया, बल्कि उनके पोषण सहयोग की भी जिम्मेदारी उठायी है. उन्होंने कहा कि टीबी से जूझ रहे मरीजों के लिए संतुलित और पौष्टिक भोजन दवा की तरह ही महत्वपूर्ण है. इस अवसर पर यक्ष्मा केंद्र छपरा से डीपीसी हिमांशु शेखर, एसटीएस मुकेश कुमार, एसडीपीएस मुकेश कुमार, क्लर्क रत्न संजय और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे. अधिकारियों ने डॉ राजीव रंजन के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि निक्षय मित्र योजना के तहत समाज के संपन्न और जागरूक लोगों का जुड़ना टीबी मुक्त भारत अभियान को और गति देगा. गौरतलब है कि निक्षय मित्र योजना के तहत समाज के लोग, संस्थाएं और स्वयंसेवी संगठन टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके पोषण, स्वास्थ्य जांच और दवा पालन में सहयोग करते हैं. सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाया जा सके. डॉ राजीव रंजन के इस कदम ने न केवल मरीजों को हौसला दिया है, बल्कि समाज में भी यह संदेश है कि टीबी जैसी बीमारी से लड़ाई में सामूहिक सहयोग और संवेदनशीलता बेहद जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel