वाल्मीकिनगर. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 आरडी पुल स्थित त्रिवेणी संयोजक जल विद्युत परियोजना के जाली में शुक्रवार की दोपहर पानी के साथ बहकर एक महिला का शव आ पहुंचा. पावर हाउस कर्मियों और ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंच गयी. प्रथम दृष्टया शव नेपाली महिला का प्रतीत हो रहा था. इसकी सूचना पड़ोसी देश नेपाल के इलाका प्रहरी कार्यालय त्रिवेणी चौकी को दी गयी. सूचना पर नेपाल एपीएफ के निरीक्षक डंबल ओली और त्रिवेणी चौकी के सब इंस्पेक्टर कृष्णा मान चौधरी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका के शव का मुआयना किया और पहचानने से अनभिज्ञता जाहिर की. मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने भी मृतका के शव का जांच किया. इस बाबत वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि महिला की उम्र करीब 35 वर्ष है. प्रथम दृष्टया यह कोई नेपाली महिला है. इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. संभवत: पानी में डूबने से महिला की मृत्यु हुई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा. मौके पर पुअनि राणा प्रसाद, सब इंस्पेक्टर विनय सिंह के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

