23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : समाहरणालय कर्मियों का आंदोलन 24वें दिन भी जारी

बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) का अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को चौबीसवें दिन भी पूरी मजबूती और जोश के साथ जारी रहा. धरनास्थल पर कर्मियों की उपस्थिति व नारेबाजी ने माहौल को पूरी तरह आंदोलित कर दिया.

अरवल. बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ (गोप गुट) का अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को चौबीसवें दिन भी पूरी मजबूती और जोश के साथ जारी रहा. धरनास्थल पर कर्मियों की उपस्थिति व नारेबाजी ने माहौल को पूरी तरह आंदोलित कर दिया. कर्मचारियों ने साफ कहा हम मौखिक समझौता से नहीं मानने वाले हैं. जब तक सरकार से दस सूत्री मांगों पर लिखित समझौता नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. जब तक हमारी जायज मांगों पर कार्रवाई नहीं होती यह संघर्ष थमने वाला नहीं है. धरना की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश भारती ने की. वक्ताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की आवाज को लगातार नजरअंदाज कर रही है. लेकिन अब यह आंदोलन जनांदोलन का रूप ले चुका है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन और उग्र होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार पर होगी. लगातार 24 दिनों से जारी इस हड़ताल ने जिले का प्रशासनिक कामकाज पूरी तरह ठप कर दिया है.कर्मचारियों ने ऐलान किया कि यह आंदोलन अब अंतिम जीत तक जारी रहेगा. धरना स्थल पर कर्मियों का जज्बा और हुंकार ने यह साबित कर दिया कि जंग जीत तक जारी रहेगा. धरना को उमेश कुमार, ब्रजेश कुमार सुधांशु, शिवदयाल सिंह, उपेंद्र कुमार, शशि भूषण प्रसाद, विजय प्रकाश, अनवर ईमाम, कुन्दन कुमार, मनोज कुमार, अमृत रंजन, सौरभ कुमार, रंजन कुमार, रणविजय सिंह, रणधीर कुमार गुड्डू, तसव्वर आलम, अमृतेश कुमार, विकास कुमार, रत्नेश कुमार, संतोष कुमार तथा रंजीत कुमार ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel