21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दशहरा में अंधेरे में रहेगी कई गालियां और सड़कें, नहीं तय हो पायी एजेंसी

नगर निगम के ढुलमुल कार्यशैली की वजह से इस बार के दशहरा में ना तो शहर की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से हो पा रही है.

छपरा. नगर निगम के ढुलमुल कार्यशैली की वजह से इस बार के दशहरा में ना तो शहर की साफ सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से हो पा रही है और और ना ही अभी तक सड़कों और गलियों को रोशन करने के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एजेंसी का चयन हो पाया है. केवल निगम में टेंडर टेंडर का खेल हो रहा है. इस खेल में अधिकारी पास हो रहे हैं और आम जनता फेल हो रही है.

50 फीसदी इलाके अंधेरे में : शहर के 50 फीसदी इलाके अंधेरे में है यानी इन इलाकों की मुख्य सड़कों और गलियों में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि दारोगा राय चौक के बाद से बरहमपुर और दारोगा राय चौक से लेकर बस स्टैंड होते हुए नगर पालिका चौक तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है. इसी तरह निगम के 45 वार्ड के वार्ड पार्षदों ने 4000 से अधिक स्ट्रीट लाइट की डिमांड की है. हर बार आयुक्त ने 70 से 100 स्ट्रीट लाइट की डिमांड की है. शहर के निचले रोड छोटा बरहमपुर से लेकर तेलपा तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है जो कि सीधे तौर पर दियारा क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.

असामाजिक तत्व उठा सकते हैं लाभ : दशहरा के समय पूरे नगर निगम क्षेत्र में लाखों की भीड़ होती है. हर गली में आवागमन रहता है ऐसे में यदि गलियों और सड़कों पर अंधेरा रहता है तो इसका लाभ असामाजिक तत्व और अपराधी उठा सकते हैं. जिला प्रशासन और नगर प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्ट्रीट लाइट की टेंडर की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करना चाहिए.

अधीक्षण अभियंता के यहां फसता है पेंच : जब भी नगर निगम की योजनाओं के टेंडर से संबंधित बात की जाती है तो नगर निगम के अधिकारी बस एक ही बहाना बनाते हैं यह मामला नगर विकास विभाग के अधीक्षण अभियंता के यहां अटका हुआ है. अब सवाल या उठता है कि जब अधीक्षण अभियंता छपरा में बैठने लगे हैं तो फिर यह बहाना आखिर में क्यों किया जाता है. कुछ पार्षदों ने कहा कि अधीक्षण अभियंता यहां बैठने ही नहीं इसलिए परेशानी होती है. जबकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अधीक्षण अभियंता जोगणिया कोठी के पास अपने कार्यालय में बैठते हैं.

इन रूटों में रहता है अंधेरा

दरोगा राय चौक से बरहमपुर चौक तक

दरोगा राय चौक से बस स्टैंड रोड

बस स्टैंड रोड से नगर पालिका चौक तक

कलेक्ट्रेट के बगल वाले सलेमपुर रोड पर

बरहमपुर से अजाएंबगंज रोड पर

गुदरी चौक से मासूम गंज रोड पर

दहियावां मिशन रोड से पंकज सिनेमा रोड

गांधी चौक से नेहरू चौक रोड में

मोना चौक से मोहन नगर रोड में

सभी 45 वार्ड की गलियों में

स्ट्रीट लाइट की उपलब्धता और आवश्यकता

1100 स्ट्रीट लाइट फिलहाल है शहर में

7200 लाइट की पूरे शहर में है आवश्यकता

10 फ्लड लाइट की है जरूरत

एक भी फ्लाइट लाइट शहर में कार्यरत नहीं

1250 स्ट्रीट लाइट पोले लगे थे शहर में

50 फीसदी स्ट्रीट लाइट पोल टूट चुके

500 से अधिक स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हुई हैं

क्या कहते हैं अधिकारी

स्ट्रीट लाइट की टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. फाइनेंशियल बीड को लेकर अधीक्षण अभियंता के यहां फाइल गयी हुई है, जैसे ही क्लियर हो जायेगी, काम शुरू हो जायेगा. दशहरा तक तो संभव नहीं है, लेकिन दीपावली के पहले यह संभव हो पायेगा.

रविकांत कुमार, कार्यपालक अभियंता, नगर निगम

क्या कहते हैं नगर आयुक्त

यह गंभीर मामला है. इसे लेकर सख्त आदेश दिये गये हैं. हर हाल में स्ट्रीट लाइट लगाना होगा. अगर इसमें लापरवाही होती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ मुख्यालय को रिपोर्ट किया जायेगा.

सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel