-मृतका दसवीं कक्षा की थी छात्रा चिरैया. थाना क्षेत्र के लालबेगिया गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी की उप धारा में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई है. मृतका की पहचान उक्त ग्रामवासी रविन्द्र सहनी की पुत्री पूजा कुमारी (15) के रूप में हुई है. घटना की खबर मिलते ही चिरैया पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के समय वह खेत की ओर जा रही थी. इसी क्रम में पैर फिसलने से वह नदी की उप धारा में गिर गई, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई है. चार भाई बहन में वह सबसे बड़ी थी. मृतका पटजिलवा गांव स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय के दसवीं कक्षा की छात्रा थी. वह गुरुवार की संध्या खेत की ओर गई थी, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आने के बाद परिजनों की बेचैनी बढ़ गई. उसके बाद परिजनों ने पूरी रात उसकी खोजबीन किया, लेकिन शुक्रवार की सुबह नदी किनारे गए लोगों ने उसे पानी में उपलता हुआ देख कर शोर मचाया. तब वहां ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई. हालांकि घटना को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है.थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

