कुरसेला थाना क्षेत्र के एमटी देवीपुर गांव में सर्प दंश से किशोर की मौत हो गयी. मृत किशोर आशीष आनंद (4) पिता बच्चन कुमार भगत थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव का निवासी था. जानकारी में बताया गया कि खेलने के क्रम में किशोरी को सर्प ने डस लिया था. उपचार के लिये किशोर को पीएचसी कुरसेला लाया गया. चिकित्सक ने उपचार जांच में किशोर को मृत घोषित कर दिया. घटना को लेकर परिजनों का रोकर बुरा हाल बना हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

