पूर्णिया. पुलिस केंद्र, पूर्णिया में बुधवार को अश्रु गैस गोला फायर करने का अभ्यास कराया गया. एसपी स्वीटी सेहरावत के निर्देश पर पुलिस केंद्र में अश्रु गैस गोला फायर का यह अभ्यास हुआ. गौरतलब है कि इस प्रकार के अभ्यास से पुलिस को विधि व्यवस्था के संधारण में मदद मिलती है और वे हर परिस्थिति से निबटने को तैयार रहते है. एसपी स्वीटी सेहरावत की पहल पर पुलिसिंग के विभिन्न स्तर में काफी अहम कवायद चल रही है. इसका असर जिले की पुलिसिंग में भी देखने को मिल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

