10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : शिक्षकों ने काली पट्टी बांध सरकार की नयी पेंशन नीति का किया विरोध

कर्मचारी संगठन एएनएम व ओडीएस के आह्वान पर शिक्षकों ने काला दिवस मनाया. इस दौरान राजकीय मध्य विद्यालय जमुहारी, मैनपुरा , बोध बिगहा के अतिरिक्त अन्य विद्यालय के शिक्षकों ने अपने बांहों पर काला पट्टी लगाकर सरकार द्वारा लागू की गयी नयी पेंशन नीति का विरोध किया.

कलेर/करपी . कर्मचारी संगठन एएनएम व ओडीएस के आह्वान पर शिक्षकों ने काला दिवस मनाया. इस दौरान राजकीय मध्य विद्यालय जमुहारी, मैनपुरा , बोध बिगहा के अतिरिक्त अन्य विद्यालय के शिक्षकों ने अपने बांहों पर काला पट्टी लगाकर सरकार द्वारा लागू की गयी नयी पेंशन नीति का विरोध किया. इस मौके पर शिक्षकों ने कहा कि आज ही के दिन एक सितंबर 2005 को शिक्षक कर्मचारियों के विरुद्ध कार्य करते हुए सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को बंद करते हुए नयी पेंशन नीति लागू किया था. जो शेयर मार्केट पर आधारित एनजीएस कार्यक्रम का हिस्सा है. ऐसी स्थिति में शिक्षक एवं कर्मचारियों को जो पेंशन लागू किया गया है वह शिक्षकों के विरुद्ध आधारहीन व्यवस्था है. इस व्यवस्था से शिक्षक एवं कर्मचारी पूरी तरह मर्माहत हैं, क्योंकि उनके खून -पसीने की कमाई शेयर मार्केट पर आधार पर निर्धारित किया गया है. कर्मचारियों का मानना है कि पुरानी पेंशन व्यवस्था से बुढ़ापे की जिंदगी सुधर सकती थी लेकिन नई पेंशन नीति के लागू होने से बुढ़ापे की लाठी टूट गई है. हालांकि इस दौरान कर्मचारी संगठन एवं शिक्षकों ने अपनी कार्य को करते हुए काली पट्टी के माध्यम से सरकार को आगाह किया है की पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू किया जाए, क्योंकि राजनीतिक दल के नेता एक बार चुनाव जीत जाते हैं तो आजीवन उन्हें पेंशन मिलता है परंतु 60 साल नौकरी करने के बावजूद उन्हें पेंशन के नाम पर ठगा जा रहा है. इस मौके पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ बोर्ड के जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुणाल जिला सचिव देवकांत कुमार, जयकुमार निराला राज्य अध्यक्ष रघुवर रजक, अविनाश कुमार, अमन कुमार, अखिलेश कुमार अजय कुमार शमीमा खातून नीलम कुमारी प्रिया रानी अशोक कुमार इत्यादि संघ के शिक्षकों ने काला पट्टी लगाकर सरकारी नीतियों का विरोध किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel