15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 12 साल के बाद मिली प्रोनन्नति से शिक्षकों में खशी

जिले में 12 वर्षों के बाद प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति होने से प्रोन्नति पाने वाले शिक्षको में हर्ष व्याप्त है. उक्त प्रोन्नति के लिए शिक्षकों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया.

बक्सर

. जिले में 12 वर्षों के बाद प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति होने से प्रोन्नति पाने वाले शिक्षको में हर्ष व्याप्त है. उक्त प्रोन्नति के लिए शिक्षकों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया. यहां तक की आमरण अनशन किया. प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट मूल ने लगातार संघर्ष करता रहा. प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट मूल के जिलाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी संदीप रंजन के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विष्णुकांत राय के तत्परता, लगनशीलता से प्रधानाध्यापक की प्रोन्नति संभव हो पाया. इसके लिए दोनों पदाधिकारियों को सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करते है. साथ ही डुमरांव के कर्मठ विधायक डॉ अजीत कुमार एवं एमएलसी जीवन कुमार को भी आभार व्यक्त करते हैं. हर्ष व्यक्त करने वालों शिक्षकों में विकास कुमार, राजीव कुमार, श्यामधनी सिंह, जगनारायण प्रसाद, पंकज सिंह, प्रवीण कुंवर, दिनेश कुमार राम, सुधांशु कुमार, रविन्द्र रावत, वीरेंद्र वर्मा, शाहिद अली, मुकेश कुमार, आशा कुमारी समेत अन्य शामिल रहे. वहीं पंचायत सिकरौल सीआरसीसी एवं मध्य विद्यालय बिक्रमपुर इंगलिश में शिक्षक पुनर्देव जी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानाध्यापक के रूप में आपका कार्यालय बहुत छोटा रहा, लेकिन इतने कम समयावधि में भी आप एक अलग छाप छोड़ गए हैं. बतौर प्रधानाध्यापक आपने अपने विद्यालय के प्रति समर्पित होकर जो कार्य किए हैं वो अत्यंत प्रशंसनीय है. मध्य विद्यालय बिक्रमपुर इंगलिश में लगभग दो साल या इससे कुछ कम ही समय रहें, लेकिन विद्यालय का चहुंमुखी विकास कर एक आदर्श स्थापित करने का काम किए हैं. विद्यालय के अंदर शैक्षणिक वातावरण तैयार किया आपने जिसके लिए मै एक शिक्षक तथा उस गांव का निवासी होने के नाते सदैव आपका आभारी रहूंगा.

प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थापन से शिक्षको में हर्षबक्सर. लगभग बारह वर्षों के पश्चात जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अनवरत प्रयास, एमएलसी जीवन कुमार एवं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के लगातार सहयोग से शुक्रवार को बक्सर में कुल 218 स्नातक ग्रेड के शिक्षकों का प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थान हुआ. जिससे शिक्षकों में काफी हर्ष है. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे ने बताया शिक्षकों का पदस्थापन काफी सूझ-बूझ से किया गया है. जिससे लगभग सभी शिक्षक खुश हैं. अभीं तक किसी ने नाराजगी व्यक्त नहीं की. डीईओ संदीप रंजन एवं डीपीओ स्थापना विष्णुकान्त राय को इस सुकार्य के लिए धन्यवाद. एमएलसी जीवन कुमार, बिहार राज्य प्रथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयराम शर्मा, महासचिव दिनेश कुमार सिंह को प्रधानाध्या पक प्रोन्नति में सहयोग हेतु धन्यवाद के साथ ही तमाम स्नातक ग्रेड के शिक्षकों को भी शुभकामना, आपने अंतिम दौड़ तक प्रोन्नति के आंदोलन में भाग लिया अंत में सफलता पाई. शुभकामना और बधाई देनेवालों में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे, राज्य कार्यसमिति सदस्य संजीव कुमार तिवारी, प्रधानसचिव अशोक कुमार पाण्डेय, वरीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, अभिनीत कुमार सिन्हा, मुकेश कुमार सिंह,शैलेन्द्र कुमार पांडेय, कृष्ण कुमार, पंकज कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, हरेराम, त्रिलोकीनाथ पाण्डेय, कमलेश कुमार सिंह, जगनारायण प्रसाद आदि प्रमुख रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel