प्रेमराज. गोरौल प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में शुक्रवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. राजकीय मध्य विद्यालय प्रेमराज में एचएम अरविंद कुमार, उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रेमराज में एचएम राजीव कुमार, राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुर बांदे में एचएम राजीव कुमार सुधांशु, उच्च माध्यमिक विद्यालय बांदे में एचएम सीमा सिंह, राजकीय मध्य विद्यालय फतहपुर में एचएम दिलीप कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शेखपुर सलोना में हरेंद्र राम, उच्च माध्यमिक विद्यालय इस्माईलपुर में अनिल कुमार, प्राथमिक विद्यालय रुसुलपुर कोरीगांव में एचएम धर्मेंद्र कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय शाहपुर गौस में एचएम रंजीत कुमार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोंन्धों वासुदेव में एचएम अजय प्रकाश व सोनी कुमारी आदि जगहों पर शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को उनके जीवनी पर प्रकाश डाला. बताया कि उन्होंने एक शिक्षक से राष्ट्रपति तक के सफर को तय किया. उनके जन्मदिन पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन गुरु और शिष्य के लिए बेहतर खास होता है. इस मौके पर शिक्षिका मधु कुमारी, रीना कुमारी, पूनम कुमारी, आलोक कुमार, रत्नेश कुमार सिंह, महेश कुमार, नरेश कुमार, शशि कुमार, प्रभाकर कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

