13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेहतर समाज का निर्माण करता है शिक्षक

पिपरवार कोयलांचल व आसपास के इलाकों में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी

प्रतिनिधि, पिपरवार.

पिपरवार कोयलांचल व आसपास के इलाकों में देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जयंती शुक्रवार को धूमधाम से शिक्षक दिवस के रूप में मनायी गयी. सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर देश के निर्माण में अमूल्य योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा व कल्याणपुर में डॉ राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया. छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं, शिक्षकों के बीच कुर्सी रेस का भी आयोजन हुआ. प्राचार्य अभिलाषा सिंह ने सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि आज के दिन शिक्षकों के ज्ञान मार्गदर्शन और समर्पण को सम्मानित किया जाता है. शिक्षक व्यक्ति को अच्छा इंसान बना कर बेहतर समाज का निर्माण करते हैं. इधर, सुदूरवर्ती गांव तरवां के ज्ञान दीप विद्या निकेतन में शिक्षक दिवस पर बड़कागांव विधायक रौशनलाल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिक्षकों को सम्मानित किया. विद्यालय के लिए भूमि दान करनेवाले ग्रामीणों को भी विधायक ने अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. वहीं, छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार भेंट किये. कई स्कूलों में बच्चों ने केक काट कर पूर्व उपराष्ट्रपति की जयंती मनायी. सरकारी स्कूलों में छुट्टी होने की वजह से शिक्षक दिवस नहीं मनाया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel