Samastipur News:समस्तीपुर: भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय प्रबंधक समीर ने जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनन्त कुमार राय, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक शाह जफर इमाम, शिक्षक मंगलेश कुमार, साधना कुमारी और विजय कुमार प्रसाद को मोमेंटो, शाल एवं उपहार सामग्री प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होंने शिक्षकों के अमूल्य योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को दिशा देने का सबसे बड़ा साधन है और गुरु हमेशा जीवन की राह को उजागर करते हैं. शिक्षक समाज की सबसे मजबूत नींव होते हैं. मौके पर मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार, फिल्ड आफिसर कल्पना कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

