12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:शिक्षक हमारे समाज के निर्माता मार्गदर्शक होते हैं : एसडीओ

समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत आठ प्रखंडों से चयनित 18 शिक्षकों को अनुमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया.

Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर सदर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर समस्तीपुर अनुमंडल अंतर्गत आठ प्रखंडों से चयनित 18 शिक्षकों को अनुमंडल स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया. इन शिक्षकों ने नवाचार और प्रभावी शिक्षण पद्धति, सुरक्षित शनिवार के माध्यम से जागरूकता लाने, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और ड्रॉपआउट दर घटाने, आईसीटी आधारित लाइव क्लासेस और सामुदायिक मदद से विद्यालय की सूरत बदलने, खेल आधारित शिक्षण, नवीन तकनीकों, माहवारी स्वच्छता प्रबंधन और सामुदायिक सहभागिता के जरिए स्कूल में जीवंत माहौल बनाया. एसडीओ सदर दिलीप कुमार ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एसडीओ ने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के निर्माता मार्गदर्शक होते हैं. माता-पिता बच्चों को जन्म जरूर देते हैं तो शिक्षक उनके चरित्र को आकार देकर उज्जवल भविष्य के लिए तैयार करते हैं. इसलिए हमें अपने शिक्षकों को कभी नहीं भूलना चाहिए. सभी शिक्षकों व स्कूली बच्चों को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णनन द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. सम्मान मिलने पर शिक्षकों ने कहा कि यह पुरस्कार सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों, सहकर्मियों, परिवार और अभिभावकों की सामूहिक उपलब्धि है. यह मुझे शिक्षा के क्षेत्र में और समर्पित होकर काम करने की प्रेरणा देता है. विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक सुभीत कुमार सिंह, ऋतुराज जयसवाल, मंगलेश कुमार, डॉली मिश्रा, प्रीति प्रियंका, ज्ञान भारकर, मनीषा कुमारी, ज्योति श्वेता, नयन श्री, मनीष चंद्र प्रसाद, राकेश कुमार साफी, विवेकानंद कर्मशील, अंकिता कुशवाहा, पवन कुमार साफी, प्रियंका कुमारी, रजनीश कुमार पाण्डेय, अंजु सरिता मसीह, अभिषेक कुमार झा को सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel