20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक व कर्मचारियों ने रखा उपवास

शिक्षक व कर्मचारियों ने रखा उपवास

एनएमओपीएस के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर शिक्षक व कर्मचारियों ने रखा उपवास शिक्षक-कर्मचारी व अधिकारी को ओपीएस लागू करें सरकार पुरानी पेंशन की पूर्ति तक संघर्ष रहेगा जारी रहेगा: निरंजन कुमार सहरसा. एनएमओपीएस के राष्ट्र व्यापी आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षक व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांगों को लेकर उपवास रख कर धरना देते शिक्षक दिवस मनाया. धरना की अध्यक्षता बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार व संचालन अमीन अकबर ने किया. उपवास कार्यक्रम को संबोधित करते एनएमओपीएस बिहार के मुख्य संगठन सचिव सह बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार ने कहा कि आज देश भर के सभी जिला में नेशनल मोमेंट फोर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर पुरानी पेंशन लागू करने के लिए शिक्षक दिवस पर आंदोलन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज शिक्षक सम्मान पाने के बजाय संघर्ष करने के लिए विवश हैं. पुरानी पेंशन को लेकर देश, प्रदेश के शिक्षक कर्मचारी व अधिकारी सभी एकजुट हैं. संघ प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सांसद, विधायक व मंत्री मात्र पांच साल के लिए निर्वाचित होते हैं. उन्हें आजीवन पूर्ण पेंशन एवं लग्जरी सुविधाएं मिलती है. लेकिन 60 वर्ष तक देश व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों व कार्यालयों में पदस्थापित होकर अपनी दायित्वों का निर्वाह कर समाज की सेवा करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों व अधिकारियों के पेंशन को समाप्त कर दिया गया है, जो घोर अन्याय है. उन्होंने कहा कि लगातार 20 वर्षों से भी अधिक समय से अनवरत शिक्षण कार्य करने वाले नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति नहीं दी गयी है. जिस कारण लाखों शिक्षकों को प्रतिमाह वेतन कम मिलता है. जो सरकार द्वारा वेतन घोटाला है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कोटि के शिक्षकों को पूर्ण वेतनमान, पुरानी पेंशन, नियोजित शिक्षकों को नियमावली के आलोक में प्रोन्नति देने, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण, सेवा निरंतरता, सभी विभागों में ठेका, अनुबंध नियोजन मानदेय की प्रणाली को समाप्त कर स्थायी एवं वेतनमान पर नियुक्ति सहित विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन तेज करते हुए 14 सितंबर को मिलर हाई स्कूल पटना में हक प्राप्ति के लिए शिक्षक कर्मचारियों का महाजुटान व महारैली है. पप्पू ने कहा कि समय रहते सरकार मांगों की पूर्ति करें वरना आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. कार्यक्रम में बिनोद कुमार, नूतन सिंह, सूर्य नारायण, कुमार, कैलाश मंडल, सुबोध सिंह अजीज कुमार, विशांभर मिश्र, सतेन्द्र कुमार, सुमन सोरभ, सुमन सिंह, रहमतुल्लाह जी,अजीत कुमार आजाद, अर्चना कुमारी सहित अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel