फोटो कार्यक्रम को संबोधित करते पुर्व राज्यसभा सांसद समीर उरांव कुड़ू. बिरसा ग्लोबल पब्लिक स्कूल लावागांई में शिक्षक सम्मान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सर्वप्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत माता, शिक्षा की देवी मां सरस्वती, बिरसा मुंडा, डॉ भीमराव आंबेडकर सहित अन्य देवी देवताओं व महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. अतिथियों का स्वागत गीत व नृत्य से छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद सह भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव थे. शिक्षक सम्मान दिवस को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद समीर उरांव ने कहा कि यह दिन सभी छात्र व शिक्षक के लिए बेहद खास होता है. शिक्षक हमारे जीवन के सबसे अहम गुरु होते हैं, जो हमें भविष्य में सही रास्ता दिखाने, मार्गदर्शन करने व जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए हमेशा प्रेरित करते हैं. शिक्षक हमारे लिए किसी भगवान से कम नहीं होते हैं. शिक्षक की हमारे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है, उनके द्वारा बताये गये हुए मार्ग पर चलकर हम नई ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं. वर्तमान में बच्चे विदेश में जाकर अपने देश का डंका बज रहे हैं, संपूर्ण राष्ट्र ही नहीं, अपितु संपूर्ण विश्व पटल पर भारत देश का स्वाभिमान बढ़ा रहे हैं. इससे पहले अतिथियों का स्वागत किया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि आयोग के सदस्य सुश्री सुखी उरांव भाजपा युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष सरजू कुमार साहू, जयंती मुंडा, कपिंद्र महतो,सुश्री सारो उरांव, प्रदीप महतो, कीर्तन महतो भगवान बिरसा मुंडा सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष बैजनाथ साहू विधालय के निदेशक संजय कुमार प्रिंसिपल पूर्णिमा देवी, कलसमुनी, रूबी, साहिस्ता,स्वेता, रश्मी, अंजली, राजकुमार, अभिषेक, आलोक कुमार सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

