बांका/रजौन. रजौन थाना क्षेत्र के टेकनी चौक पर गुरुवार को चाय दुकानदार जय नारायण कुमार (19 वर्ष) को एक बदमाश ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली जय नारायण के दाहिने हाथ के दो उंगली में लगी है. इधर गोलीबारी की घटना से माहौल अफरा-तफरी में बदल गया ओर लोग इधर-उधर भागने लगे. इधर मौके पर रजौन थाना के अवर निरीक्षक रवि कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की है. गोलीबारी की घटना में जख्मी का प्राथमिक उपचार रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराये जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है. चाय दुकानदार को गोली क्यों मारी गयी, इसके स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि जख्मी जय नारायण कुमार के पिता जवाहर मंडल ने रजौन थाना में आवेदन देकर रजौन थाना क्षेत्र के ही छोटी घुटिया निवासी काजू यादव पिता अरविंद यादव को आरोपी बताया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरा पुत्र जयनारायण कुमार चाय बना रहा था, इस दौरान काजू यादव आया और मेरे पुत्र को बोला कि दुकान पर फालतू मजमा क्यों लगाते हो. इस बात पर मेरा पुत्र ने कहा कि चाय दुकान है, चाय पीकर लोग जायेंगे. इसी बात पर काजू यादव ने मेरे पुत्र पर गोली चला दी. आरोपी काजू यादव पर रजौन थाना सहित अन्य थाना में आपराधिक मामले दर्ज है. कहा तो यह भी जा रहा है कि आरोपी पर भी हमला हुआ है और माहौल मारपीट में बदल गया. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

