जमशेदपुर. राष्ट्रीय खेल दिवस और सर दोराबजी टाटा की जयंती के उपलक्ष्य में टाटा स्टील के खेल विभाग की ओर से रविवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉकथॉन का आयोजन किया गया. इसमें कुल 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दौड़ की शुरुआत टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, पद्मश्री पूर्णिमा महतो व टाटा स्टील विमानन प्रमुख रवि राधाकृष्णन ने झंडा दिखाकर किया. 20 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक के प्रतिभागियों ने दौड़ में शिरकत की. विजेताओं को एसएसपी पीयूष पांडे, रुरल एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने पुरस्कृत किया. मौके पर अनन्या लेपी, फिरोज खान, उमेश विक्रम कुमार, पूनम सिंह, अजीत कुमार, हसन इमाम, संजय कुमार मिश्रा और शालिनी शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

