वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की ओर से आयोजित वॉलीबॉल टूर्नामेंट में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल की टीमें तय हो गयी. टूर्नामेंट में हेरियर और नेक्सॉन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन मैच जीतकर शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनायी है. शनिवार को खेले गये दूसरे दिन के प्रथम मैच में टिगोर ने सिगना को हराया, जबकि दूसरे मुकाबले में नेक्सॉन ने प्राइमा पर जीत दर्ज की. दिन का तीसरा मैच टिगोर और सफारी के बीच हुआ. इसमें एक बार फिर टिगोर ने विजय हासिल की. सबसे रोमांचक मुकाबला सिगना और हेरियर के बीच रहा. इसमें हेरियर के कप्तान चंदू के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत उनकी टीम ने जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की. अन्य मैचों में नेक्सॉन ने टियागो को हराया, जबकि अंतिम मैच में प्राइमा ने पंच पर जीत दर्ज की. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति के बाद अंक तालिका के आधार पर हेरियर और नेक्सॉन ने 3-3 अंक, जबकि टियागो एवं टिगोर ने 2-2 अंक हासिल किये. इसके साथ ही टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 15 दिसंबर, सोमवार को टेल्को कॉलोनी स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में खेले जायेंगे. शीर्ष चार टीमें फाइनल में प्रवेश के लिए जोर आजमाइश करेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

