20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार का मकसद नये मतदाताओं को जोड़ना नहीं, नाम काटना है : माले

जगदीशपुर प्रखंड में एसआइआर के खिलाफ अनुमंडल मुख्यालय पर दिया गया धरना

जगदीशपुर.

प्रखंड में एसआइआर के खिलाफ अनुमंडल मुख्यालय पर भाकपा माले द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया. अध्यक्षता भाकपा माले बिहिया के प्रभारी हरेंद्र सिंह एवं संचालन आइसा राष्ट्रीय परिषद सदस्य शाहनवाज खान ने किया. धरना में उपस्थित भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य चंद्रदीप सिंह ने कहा यह सरकार बार-बार पुनरीक्षण के नाम पर गरीब, दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और मेहनतकश जनता का नाम काटने की साजिश करती है.

प्रखंड के पीठासीन अधिकारियों की अवैध बहाली का मामला सामने आया है, जो यह बताता है कि सरकार अपने विचार के लोगों को बहाल करके वोट चोरी की साजिश कर रही है, जो लोकतांत्रिक देश में ये बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. यह लोकतंत्र पर हमला है. सरकार प्रशासन को पक्षपाती बनाकर काम करवा रही है. गरीबों का वोट काटकर पूंजीपतियों और अमीरों को फायदा पहुंचाने का षड्यंत्र है. धरना में अपनी मांग को अनुमंडलाधिकारी द्वारा नियुक्त जगदीशपुर अंचलाधिकारी को सौंपा गया. धरना में जगदीशपुर चुनाव प्रभारी सह बिहार राज्य कमेटी सदस्य चंद्रदीप सिंह, बिहार राज्य कमेटी सदस्य इंदु सिंह, प्रखंड सचिव इंदु सिंह, भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य शाहनवाज खान, राजू राम, दुदून सिंह, मनीर आलम, उमेंद्र प्रसाद, पिंटू मुखिया, श्रीराम यादव, वीरेंद्र राम, कुणाल सिंह, अरुण राम, बैजू कुशवाहा, गणेश कुशवाहा, जय राम, गौरी शंकर, ददन सिंह सहित अन्य थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel