13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धीरा गांव में नहीं पहुंच रहा है नल का जल, पानी पीने के लिए लोग हो रहे हैं परेशान

प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शुक्रवार को नल जल को लेकर ग्रामीणों द्वारा डीएम एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है.

हलसी. प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत शुक्रवार को नल जल को लेकर ग्रामीणों द्वारा डीएम एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी को लिखित आवेदन दिया गया है. हर घर नल का जल पहुंचाने सरकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को बोरिंग कर पेयजल पहुंचाने का निर्देश दिया लेकिन पीएचईडी विभाग के अधिकारी ने सफेद पोशों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के दवाब में आकर चयनित स्थल को बदलकर अपने मनपसंद स्थानों पर बोरिंग करने का कार्य करने की शिकायतें आ रही हैं. जानकारी के अनुसार हलसी प्रखंड के ग्राम पंचायत धीरा के वार्ड नंबर 5 में हर घर नल का जल पहुंचाने के लिये ग्रामीणों ने जलमीनार निर्माण कराने की मांग जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से किया था. जिसमें ग्रामीणों की मांग सही पाये जाने के बाद वार्ड नंबर पांच में बोरिंग व मिनी जलमीनार लगाने की स्वीकृति के बाद टेंडर भी हो गयी, परंतु पंचायत के कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा स्थल बदलने की फिराक में लगे है. स्थल बदलने की भनक लगते ही वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य अनिल महतो, बेबी देवी, विश्वनाथ महतो, दोलती देवी, विजय महतो, मंजू देवी, कृष्णनंदन प्रताप, केदार प्रसाद, दामोदर महतो, विश्वनाथ महतो, प्रेमन महतो, शिवन महतो, सिद्धेश्वर महतो, बिपिन कुमार सहित काफी संख्या में वार्ड के लोगों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीएम मिथिलेश मिश्र एवं पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर कार्य मे पारदर्शिता के साथ वार्ड नंबर 5 में नल जल योजना के तहत बोरिंग एवं जलमीनार निर्माण कराने की मांग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel