जमशेदपुर. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला ओलिंपिक संघ की ओर से मंगल सिंह क्लब, कदमा में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 90 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता के विभिन्न वजन में आयुष्मान दास, श्रीवेश रेड्डी, आकाश मूर्ती, रितु घोप व अनुष्का कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता. वहीं, तन्वी शाह, कनिका कुमारी, शिवम कुमार. सौरित दास, साई प्रसाद ने रजत पदक हासिल किया. प्रितिशा, मानवी, रौनक, अहमद, अभिषेक को कांस्य पदक मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में जिला ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व ओलिंपियन हरभजन सिंह, सचिव मुत्रा सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार, मनोहर सिंह व विनोद सिंह, चीफ कुमार, विवेक दास, पिंकी वर्मा, सुप्रिया कुमारी व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

